कंगाल पाकिस्तान में आज 5.65 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया, आखिर कहां से आया धन?

आर्थिक तंगी से जूझ रहे Pakistan में आज सरकार ने 67.84 बिलियन यानी कि 18.88 लाख करोड़ पाकिस्तानी रुपये का बजट पेश किया

Pakistan के बजट को यदि भारतीय रुपये में देखा जाए तो ये रकम 5.65 लाख करोड़ रुपये होगी

पाकिस्तानी अखबार 'द डॉन' ने बताया कि Pakistan का बजट पिछले साल की तुलना में 30.56% ज्यादा है

पाकिस्तान के बजट के लिए रकम विदेशी कर्ज से जुटाई जाएगी. ये बजट 12 जून की शाम 4 बजे पेश होना था, लेकिन हंगामे की वजह से लगभग ढाई घंटे देर से पेश हुआ.

Pakistan में नई सरकार बनने के बाद ये पहला बजट है, इस बजट पर IMF की नजरें भी टिकी थीं

Pakistan सरकार का ये बजट ऐसे समय में पेश किया गया है, जब वो IMF से बड़े राहत पैकेज की आस लगाए बैठी है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान पर IMF का कर्ज बढ़कर 8 अरब डॉलर तक का हो सकता है

विदेशी कर्ज के बोझ से बचने के लिए Pakistan की सरकार आधे से अधिक कर्ज-ब्याज चुकाने में खर्च करेगी और सरकारी उद्यमों को प्राइवेट सेक्टर के हवाले करेगी.