ये है 2024 में दुनिया का सबसे खुशहाल देश, नए शोध में हुआ चौंकाने वाला खुलासा 

अगर आपसे पूछा जाए कि दुनिया का सबसे खुशहाल देश कौन सा है तो आप फिनलैंड का नाम लेंगे. 

लेकिन एक रिसर्च में जिस देश का नाम सबसे ज्यादा खुशहाल देश के तौर पर सामने आया है वह फिनलैंड नहीं बल्कि यूरोप का सबसे खूबसूरत कहा जाने वाला देश ऑस्ट्रिया है.

ये चौंकाने वाले नतीजे कैसीनो डॉट कॉम के हाल ही में वैश्विक आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर किए गए शोध में हासिल किए गए हैं.

इसमें औसत वेतन, बेरोजगारी दर, अपराध दर, धूप के घंटे और रिटायर होने की औसत आयु पर ध्यान दिया गया था.

इसी में ऑस्ट्रिया को संभावित 10 में से 7.26 का खुशी स्कोर मिला, जिससे वह पहले स्थान पर आ गया.

ऑस्ट्रिया को जीवन की गुणवत्ता, औसत वेतन और सुरक्षा जैसे कारकों के आधार पर दुनिया का सबसे खुशहाल देश माना गया है. 

यह देश ऊंचे पहाड़ों और चमचमाती झीलों के हैरतअंगेज नजारों के लिए मशहूर है.

हालांकि, आधिकारिक वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2024 के अनुसार ऑस्ट्रिया वैश्विक स्तर पर 14वें सबसे खुशहाल देश के रूप में सामने आया है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑस्ट्रिया ने सभी क्षेत्रों में अपेक्षाकृत उच्च स्कोर किया है, हमने जिन छह कारकों पर गौर किया उनमें से चार के लिए शीर्ष 10 में स्थान बनाया है.