इस देश में लड़कियां बना रही AI Boyfriend, जानें क्या है ये नया ट्रेंड?

आजकल तमाम नए चलन शुरू हो गए हैं. जैसे इन दिनों हर काम के लिए लोग ChatGPT का सहारा ले रहे  हैं. 

इसके अलावा घरेलू काम से लेकर अपने प्रोफेशनल काम के लिए लोग आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद ले रहे हैं.

लेकिन चीन की लड़कियों ने तो हद ही कर दी है. यहां की लड़कियों के बीच वर्चुअल पार्टनर का क्रेज बढ़ता जा रहा है.

ये ट्रेंड अब चीन की युवतियों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. वो डेटिंग की असलियत से तंग आकर AI Boyfriend की ओर रुख कर रही हैं

बीजिंग की रहने वाली 30 साल की Lisa अमेरिका के कैलिफोर्निया में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रही हैं. वो पिछले 2 महीने से Dan को डेट कर रही हैं.

आपको लग रहा होगा कि Dan कोई लड़का होगा. हालांकि ऐसा नहीं है वह इंसान नहीं ChatGPT के सहारे से बनाया गया एक वर्चुअल पार्टनर है.

रिपोर्ट के अनुसार लिसा और डैन हर दिन कम से कम आधे घंटे बातचीत करते हैं, एक दूसरे के साथ फ्लर्ट करते हैं, डेट पर जाते हैं. 

यहां तक कि लिसा ने डैन को अपने 9 लाख 43 हजार सोशल मीडिया फॉलोअर्स से मिलवाया है.

डैन को एक अमेरिकी छात्र ने बनाया ​है. वो छात्र ChatGPT को न्यूट्रल होने की बजाय उसे एक आवाज और व्यक्तित्व देना चाहता था.