ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन भूलकर भी ना करें ये 5 काम

ज्येष्ठ पूर्णिमा को वट पूर्णिमा भी कहा जाता है. इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए वट वृक्ष की पूजा करती हैं. 

पंचांग के अनुसार, इस साल ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा, शुक्रवार 21 जून को पड़ने वाली है. 

ऐसे में ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा के दिन क्या नहीं करना चाहिए, जानिए.

ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा के दिन देर तक सोना नहीं चाहिए. बल्कि, इस दिन सुबह उठकर भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करनी चाहिए.

ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन तामसिक भोजन जैसे कि नॉनवेज, प्याज-लहसुन इत्यादि का सेवन नहीं करना चाहिए.

ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन किसी भी लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से व्रत का पुण्य नष्ट हो जाता है. 

ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन काले रंग के कपड़े पहनकर पूजा करने से परहेज करना चाहिए. काले रंग के वस्त्र को शुभ कार्यों में इस्तेमाल नहीं किया जाता है.

ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन लाल या पीले वस्त्र पहनकर पूजा करना शुभ माना गया है.

ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा के दिन तुलसी नहीं तोड़ना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन का संबंध भगवान विष्णु से है और उन्हें तुलसी बेहद प्रिय है.

ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन बाल-नाखून नहीं कटवाना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है.