ये हैं भारत के 9 सबसे महंगे स्कूल, फीस जानकर उड़ जाएंगे होश
उत्तराखंड के देहरादून शहर में The Doon School है. ये भारत के सबसे महंगे और बेहतरीन शैक्षणिक संस्थानों में से एक है. यहां की सालाना फीस 11 लाख रुपये से ऊपर है.
The Scindia School मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में हैं. ये स्कूल CBSE से एफिलिएटेड है. इसे भारत के सबसे महंगे स्कूलों में से एक माना जाता है. यहां की सालाना फीस 13 लाख रुपये से अधिक है.
उत्तराखंड के मसूरी शहर में Woodstock School एक प्रतिष्ठित Co-ed रेजिडेंशियल स्कूल है. ये भारत के सबसे अच्छे और सबसे महंगे स्कूलों में से एक है. यहां की सालाना फीस 16 से 17 लाख रुपये है.
राजस्थान के पिलानी में Birla Public School को विद्या निकेतन नाम से भी जाना जाता है. यहां की सालाना फीस 10 से 14 लाख रुपये तक है.
तमिलनाडु के ऊटी में Good Shepherd International School 1977 में स्थापित किया गया. ये फुल टाइम रेजिडेंशियल स्कूल है. इसकी सालाना फीस 6 से 15 लाख रुपये के बीच है.
Mumbai का Ecole Mondiale World School भारत के सबसे महंगे स्कूलों में से है. यहां की सालाना फीस 7 से 11 लाख रुपये के बीच है.
कर्नाटक के बंगलुरु शहर स्थित Stonehill International School 2008 में स्थापित किया गया था. यहां की सालाना फीस 20 से 22 लाख रुपये सालाना हैं.
Bishop Cotton School हिमाचल प्रदेश के शिमला में है. यह भारत और एशिया के सबसे पुराने बॉयज बोर्डिंग स्कूलों में से एक है. यहां की सालाना फीस तकरीबन 11.5 लाख रुपये है.
राजस्थान के अजमेर शहर में Mayo College है. ये ऑल-बॉयज कॉलेज है और भारतीयों और एनआरआई के बीच लोकप्रिय है. यहां की सालाना फीस तकरीबन 12 लाख रुपये है. (नोट: स्कूलों की सालाना फीस ऑनलाइन जुटाई गई है, इसमें अंतर हो सकता है.)