देश के ये 4 शहर शिक्षा के लिए बेस्ट, दिल्ली को मिला विश्व में यह स्थान

हाल ही में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर QS Best Student Cities 2025 की लिस्ट जारी हुई है

इस लिस्ट में इस साल भारत के चार शहरों- दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई को भी जगह मिली है.

क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट सिटीज रैंकिंग्स 2025 में दिल्ली ने विश्व के टॉप 150 शहरों की लिस्ट में जगह बनाई है.

दिल्ली ने भारत में नंबर-1 रैंक हासिल की है. दिल्ली अब छात्रों के लिए दूसरा सबसे सस्ता शहर बन गया है, जो 21 पायदान ऊपर चढ़कर लिस्ट 111वें स्थान पर पहुंच गया है.

बेंगलुरु वर्तमान में छात्रों के लिए 7वां सबसे सस्ता शहर है, जो उल्लेखनीय तौर पर 17 पायदान चढ़कर 130वें स्थान पर पहुंच गया है.

लिस्ट में चेन्नई 140वें स्थान पर है. ये सभी चार भारतीय शहर Affordability के मामले में शीर्ष 30 में शामिल हैं. इसके अलावा सभी भारतीय शहर Employer Activity के मामले में शीर्ष 100 में शामिल हैं.

वैश्विक स्तर पर लंदन ने लगातार छठी बार छात्रों के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ शहर का अपना स्थान बरकरार रखा है.

टोक्यो दूसरे और सियोल तीसरे स्थान पर है. म्यूनिख चौथे स्थान पर पहुंच गया, जबकि मेलबर्न पांचवें स्थान पर खिसक गया है.

सिडनी, पेरिस, ज्यूरिख, बर्लिन और मॉन्ट्रियल क्रमश: छठे, 7वें, 8वें, 9वें और 10वें स्थान पर हैं. चीन (Mainland) में सबसे अधिक शहर रैंक किए गए हैं, उसके बाद ताइवान में पांच और भारत और इंडोनेशिया में चार-चार शहर हैं.