जुलाई में 8 दिन बजेगी शहनाई, जानें शादी के लिए शुभ मुहूर्त

वैदिक ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, शुक्र देव 29 अप्रैल को अस्त हो गए थे. शुक्र के अस्त होने के बाद शुभ ग्रह बृहस्पति भी 6 मई को अस्त हो गया था.

इन दो शुभ ग्रहों के अस्त होने की वजह से मई और जून में शादी के लिए शुभ मुहूर्त नहीं थे. लेकिन, अब 28 जून को शुक्र के उदय होने के साथ ही जुलाई में मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे.

पंचांग के अनुसार, जुलाई में शुक्र के उदय होने के साथ ही 03 , 04,  09 , 11, 12 , 13 , 14 और 15 तारीख शादी के लिए शुभ हैं. इन तारीखों में शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं.

इसके बाद 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी है. ऐसे में इस दिन से अगले चार महीने के लिए सभी मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाएगी.

ऐसा इसलिए क्योंकि देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु शयन में चले जाएंगे.

हिंदू धार्मिक परंपरा के अनुसार, जब भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले जाते हैं तो मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं.

पंचांग के अनुसार, जुलाई के बाद नवंबर और दिसंबर में शादी के लिए शुभ मुहूर्त हैं.

पंचांग के मुताबिक, नवंबर में 17, 18, 22, 23, 24, 25 और 26 तारीख शादी के लिए शुभ हैं.

इसके अलावा दिसंबर महीने की 2, 3, 4, 5, 9 10, 13 और 14 तारीख विवाह के लिए उत्तम हैं.