क्या आपको मालूम है दुनिया में सबसे पहले किसने खींची थी पहली सेल्फी? जानें

अब सेल्फी का क्रेज इतना बढ़ गया है कि हर साल 21 जून को वर्ल्ड सेल्फी डे के रूप में मनाया जाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे पहली सेल्फी किसने ली थी?

ज्यादातर लोगों को लगता है कि सेल्फी की शुरुआत तब हुई जब स्मार्टफोन का चलन शुरू हुआ

जबकि सच तो यह है कि सेल्फी का इतिहास इससे कहीं ज्यादा पुराना है.

1839 में एक अमेरिकी कैमिस्ट रॉबर्ट कॉर्नेलियस ने डैगरेओटाइप नामक एक नई फोटोग्राफी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए दुनिया की पहली सेल्फी खींची थी.

फिलाडेल्फिया में उन्होंने कैमरा सेट किया और खुद का फोटो खींचने के लिए भागकर कैमरे के फ्रेम के सामने खड़े हो गए. इस तरह दुनिया को पहली ‘सेल्फी’ मिली.

वहीं बता दें दुनिया की पहली सेल्फी तो 1839 में खींची गई, लेकिन ‘Selfie’ शब्द का पहली बार इस्तेमाल 2002 में हुआ.

2002 में नाथन होप नामक एक ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्ट कॉर्पोरेशन ऑनलाइन कम्युनिटी फोरम पर ‘Selfie’ शब्द लिखा था.

होप का एक हादसे में होंठ फट गया था और उन्होंने अपने टांके लगे हुए होंठ की सेल्फी शेयर की थी.