अब पूरा होगा स्पेस में जाने का सपना, ये देश बना रहा धरती से अंतरिक्ष तक लिफ्ट

जापान की कंपनी एक स्पेस एलिवेटर का निर्माण कर रही है, जो अंतरिक्ष तक जाएगी. स्पेस एलिवेटर बनाने वाली कंपनी का नाम ओबायशी है

कंपनी द्वारा बनाई जा रही लिफ्ट एक रिकॉर्ड समय में इंसान को मंगल ग्रह तक पहुंचा देगी

स्पेस एलिवेटर योजना पर काम कर रही है ओबायशी से जुड़े योजी इशिकावा ने बताया था कि फिलहाल कंपनी शोध, रफ डिजाइन, पार्टनर्शिप बिल्डिंग और प्रमोशन काम कर रही है

उन्होंने बताया था कि अभी मंगल ग्रह तक पहुंचने में छह से आठ महीने लगते हैं,

लेकिन वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अंतरिक्ष एलिवेटर से इंसान तीन से चार महीने या यहां तक कि 40 दिनों में अंतरिक्ष में पहुंच सकता है

ओबायशी कॉर्पोरेशन की तरफ से साल 2012 में पहली बार अंतरिक्ष लिफ्ट के लिए अपनी योजना का एलान किया गया था

कंपनी की तरफ से कहा गया है कि वह साल 2025 में 100 बिलियन डॉलर की परियोजना पर निर्माण का काम शुरू करेगी

कंपनी ने बताया है कि साल 2050 तक लिफ्ट से अंतरिक्ष तक जाने का काम शुरू हो सकता है

ओबायशी के मुताबिक, सीधा रेखा में चुंबकीय मोटर से चलने वाली रोबोटिक कारों को नवनिर्मित अंतरिक्ष स्टेशन तक लेकर जाया जाएगा

उन्होंने बताया कि लिफ्ट में इंसानों को सामान के साथ ले जाएगा, लेकिन कुछ विशेषज्ञों ने इस पर संदेह जताया है. उनका कहना है कि क्या इस तरह की संरचनमा संभव भी है