क्या है अजित डोभाल का पाकिस्तान 3.0 प्लान? जिसको लेकर PAK में हो रही चर्चा

लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिली जीत के बाद तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं.

नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के पीएम बनने वाले दूसरे नेता बन गए हैं. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था. 

सत्ता में वापसी के साथ ही पीएम मोदी ने एक बार फिर से तमाम पुराने अफसरों पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है.

जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का नाम भी शामिल है. उन्हें तीसरी बार देश का NSA नियुक्त किया गया है. 

अजित डोभाल के तीसरी बार एनएसए बनने से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में खौफ पैदा हो गया है. 

पाकिस्तान को डर सताने लगा है कि अजित डोभाल अब पीओके को लेकर कुछ नया प्लान बना रहे हैं.

पाकिस्तान का ये भी मानना है कि एनएसए अजित डोभाल ने मिशन पीओके पर काम भी शुरू कर दिया है. जिसका नाम उन्होंने पाकिस्तान 3.0 नाम रखा है. इस मिशन को उन्होंने लॉन्च भी कर दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए पाकिस्तानी यूट्यूबर सोहैब चौधरी ने कहा कि पूरी तरह से अजीत डोभाल की टीम लग गई है, जो जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म करेगी और पीओके के लिए काम करेगी.

सोहैब चौधरी ने जब एक पाकिस्तानी युवक से बात की तो उसने कहा कि हमारे पर एजुकेशन नहीं है, टेक्नालॉजी नहीं है, रोजगार नहीं है. जब हमारे पास कुछ है नहीं तो हम किस आधार पर किसी क्षेत्र पर कब्जा करेंगे.