इस मुगल बादशाह ने अपनी ही बेटी को 20 साल तक रखा था कैद, ये है वजह?

इस राजकुमारी का नाम जेब-अल-निसा था. यह मुगल शासक औरंगजेब की बेटी थी

कई जानकरों के मुताबिक औरंगजेब की बेटी जेब-अल-निसा को शायर अकील खान से इश्क हुआ था. यह बात पिता को पसंद नहीं थी

इतिहासकार बताते हैं कि औरंगजेब ने इस रिश्ते से नफरत करता था, इसलिए उसने अकील खान को दिल्ली के सलीमगढ़ के किले में हाथी से कुचलकर मरवा दिया था

वहीं, दाराशिकोह के बेटे से सगाई कराने के बाद...दिल्ली की सल्तनत के उत्तराधिकारी दाराशिकोह को भी औरंगजेब ने मार दिया, उसके बेटे की भी क्रूरता से हत्या करवाई.

जिसके बाद प्रेमी और होने वाले पति के मौत के बाद ज़ेब-उन-निसा पिता से बागी हुई.

औरंगजेब की क्रूरता से उनकी बेटी ज़ेब-उन-निसा भी नहीं बच पाई.

उन्होंने अपनी बेटी को 20 साल नजरबंद या कहें कि कैद करके रखा था.

माना जाता है कि इसी कैद के दौरान ज़ेब-उन-निसा श्रीकृष्ण की भक्त बनीं और उन्होंने 5 हज़ार शेर और कई रुबाइयां लिखीं.

सलीमगढ़ किले में कैद के दौरान ही ज़ेब-उन-निसा की मृत्यु हो गई.