21वीं सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण कब लगा था? जानें
BY- Vikash Jha
Pic- IANS
साल 2024 का आखिरी सूर्यग्रहण 2 अक्टूबर को लगने वाला है. जिसकी अवधी 6 घंटे 5 मिनट का रहेगा.
भारतीय समायानुसार ये सूर्यग्रहण दोपहर 3:42 बजे से शुरू होगा और रात 9:47 बजे खत्म होगा.
अक्टूबर में लगने वाला सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, इसलिए इसका असह भी यहां पर नहीं होगा.
आपको बता दें कि 21वीं सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण साल 2009 में दिखा था.
22 जूलाई 2009 को सबसे लंबा सूर्यग्रहण देखा गया था, जिसकी अवधि 6 मिनट 38 सेकंड था.
ये सूर्यग्रहण भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, पूर्वी चीन, जापान आदि देशों में देखा गया था.
साल 2009 के बाद साल 2027 में साल का सबसे लंबा सूर्यग्रहण पड़ेगा, जिसकी अवधि 6 मिनट 22 सेकंड तक रहेगी.
साल 2068 में 21वीं सदी का सबसे छोटा सूर्यग्रहण पड़ेगा. ये सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में ही दिखेगा.