ये हैं दुनिया की 5 सबसे महंगी  कारें, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक महंगी और लग्जरी कारें उपलब्ध हैं. जिनकी कीमतें लाखों या करोड़ों में होती हैं. 

कुछ ऐसी कारों के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं, जिनकी कीमतें सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. 

इन कारों की कीमतें, करोड़ों से लेकर अरबों तक में हैं. 

ये कारें इतनी महंगी इसलिए होती हैं क्योंकि इनके फीचर्स अन्य कारों की तुलना में बहुत ही एडवांस और सुरक्षा की दृष्टि से काफी खास होती हैं.

फोर्ब्स इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक,  रोल्स-रॉयस ला रोज़ नॉयर ड्रॉपटेल है. इस कार की कीमत 249.48 करोड़ रुपये है.

नंबर 2- Rolls Royce Boat Tail है. जिसकी कीमत 233.28 करोड़ रुपये है.

नंबर 3- बुगाटी ला वोइचर नॉयर है. इस शानदार गाड़ी की कीमत 155.80 करोड़ रुपये है.

नंबर 4- Pagani Zonda HP Barchetta है, इस कार की प्राइस 146.64 करोड़ रुपये है.

पांचवें नंबर पर SP Automotive Chaos कार है. इसका मूल्य 119.98 करोड़ रुपये है. बता दें कि इन कारों की कीमतें 29 जनवरी, 2024 को अपडेट हुई प्राइस लिस्ट के अनुसार हैं.