जीवित नास्त्रेदमस ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, 2028 तक होगा ये बड़ा काम

ब्राजील के 37 साल के भविष्यवक्ता एथोस सैलोमे की तुलना नास्त्रेदमस की जाती है. 

एथोस सैलोमे द लिविंग नास्त्रेदमस (जीवित नास्त्रेदमस) के नाम से मशहूर हैं.

उन्होंने कई भविष्यवाणियां की हैं, जो सच साबित हो चुकी हैं. 

एथोस सैलोमे कोरोना वायरस, रूस-यूक्रेन युद्ध और क्वीन एलिजाबेथ की मौत की भविष्यवाणी कर चुके हैं, जो सच साबित हुई हैं.

इसकी वजह से इनकी तुलना 16वीं शताब्दी के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस से की जाती है.

अब उन्होंने अपने नए दावे से दुनियाभर के वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया है.

उन्होंने बताया है कि एलियन की खोज कब तक हो सकती है. इसके साथ ही उन्होंने तीसरे विश्व युद्ध की भी भविष्यवाणी की है.

जीवित नास्त्रेदमस के नाम मशहूर एथोस सैलोमे ने दावा किया है कि आने वाले चार साल में एलियन जीवन की खोज हो जाएगी.

एथोस सैलोमे ने एक वेबसाइट से बातचीत में तीसरा विश्व युद्ध शुरू होने के संकेत दिए हैं.

उन्होंने बताया कि साल 2028 तक एलियंस के वास्तविकता बनने के लिए इंसान को तैयार रहना चाहिए.

एथोस सैलोमे का दावा है कि वे 'जैविक अन्वेषण में एक नया मोर्चा' कहते हैं, जो साल 2026 और 2028 के बीच आएगा.

उन्होंने दावा किया है कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) की कोशिश एक अभूतपूर्व खोज का खुलासा करेगी.