इस गांव के लोग करते हैं सांपों की खेती, एक लीटर जहर से कमाते हैं करोंड़ो रुपये 

आपने अब तक फसलों, फलों और सब्जियों की खेती के बारे में तो सुना और देखा ही होगा.

लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि चीन के एक गांव में सांपों की खेती की जाती है.

जिस सांप को देख लोग डर से दूर भाग जाते हैं वहीं इस गांव में लोग इसकी खेती करते नजर आ रहे हैं.

जिसिकियाओ नाम के इस गांव के लोग सांपों की खेती पर निर्भर हैं. इस गांव का हर दूसरा शख्स इस काम से जुड़ा है.

जिसिकियाओ में 30 लाख से अधिक प्रकार के जहरीले सांप पाए जाते हैं और उसको पाला जाता है.

इस खेती में किंग कोबरा, अजगर और जहरीले वाइपर समेत कई जहरीले सांपों का पालन किया जाता है.

चीन के इस गांव में सांप की खेती करने की परंपरा साल 1980 में शिरू हुई थी. यहां के लोग खेतों में फसल के जगह सांप पालते हैं. 

चीन में हजारों सालों से जहरीलें सांपों का इस्तेमाल परंपरागत दवाइयों को बनाने में किया जाता है. 

आंकड़ों के मुताबिक, जिसिकियाओ गांव की आबादी कम है लेकिन यहां के लोग सांप का इतना बिजनेस करते हैं कि 100 से भी ज्यादा स्नैक फार्म हैं. 

जिसिकियाओं में सांपों की खेती कि शुरुआत त्वचा रोगों को ठीक करने के लिए की गई थी लेकिन बाद में कैंसर जैसी बीमारी के लिए भी सांपों का इस्तेमाल होने लगा.