मुंबई के अल्टामाउंट रोड/कारमाइकल रोड इलाके में 1 वर्ग फीट जमीन का रेट 1,95,503 रुपये है. यहां टाटा पंच जैसी एक मिड साइज कार खड़ी करने भर जगह लेने के लिए 1.4 करोड़ रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.
वर्ली इलाके में 1 वर्ग फीट जगह की कीमत 1,72,210 करोड़ रुपये है. मिड साइज कार जितनी जगह के लिए 1.24 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.
प्रभादेवी में 1 वर्ग फीट की कीमत 1,68,352 रुपये है. मिड साइज कार जितनी जगह के लिए 1.21 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं.
वर्ली सीफेस में प्रति वर्ग फीट जमीन की कीमत 1,55,087 रुपये है. यहां ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पिरामल का घर है.
मालाबार हिल/नेपियन सी रोड में एक वर्ग फीट जमीन की कीमत 1,48,882 रुपये है. यहां उद्योगपति आदि गोदरेज और सज्जन जिंदल का घर है.
पाली हिल/बैंड स्टैंड/कार्टर रोड में एक वर्ग फीट की कीमत 1,46,198 रुपये है. यहां बॉलीवुड के दिग्गज सितारों की रिहाइश है.
जूहु इलाके में महानायक अमिताभ बच्चन के लिए जाना जाता है. यहां जमीन का रेट 1,39,784 रुपये प्रति वर्ग फीट है.
लुटियन्स दिल्ली यह दिल्ली का सबसे महंगा इलाका है. यहां केंद्रीय मंत्रियों के घर हैं. यहां 1 वर्ग फीट की कीमत 1.30 लाख रुपये से अधिक है.
चाणक्यपुरी इलाके में टोरेंट पावर के मालिक का बंगला है. यहां हर वर्ग फीट जमीन की कीमत 1.27 लाख के करीब है.
गमदेवी मुंबई इलाके में फिटनेस गुरु नवाज मोदी सिंघानिया का घर है. यहां हर वर्ग फीट जमीन की कीमत 1.25 लाख रुपये है.