ये राजा पहनता था सोने से बन कपड़े, जानें इस महाराजा का नाम?

बड़ौदा के महाराजा के पास अकूत  संपत्ति थी.

बड़ौदा के राजा सयाजीराव गायकवाड़ III का शासनकाल 1875 से 1939 तक रहा. वे सोने के धागे से बने कपड़े पहनते थे

सोने के धागे से बने कपड़े तैयार करने में महीनों का समय लग जाता था, जिन्हें बड़ौदा का केवल एक परिवार ही तैयार करता था

महाराजा की पोशाक सोने के तार की बुनी हुई होती थी.

कारीगर नाखून से सोने के तार का ताना-बाना बुनते थे

वहीं राजा सयाजीराव के पास बेहद खास हीरों और ज्वेलरी का कलेक्शन भी था.

उनके पास दुनिया का 7वां सबसे महंगा हीरा था. इस हीरे का नाम है सितार-ए-दक्कन.