इस मुस्लिम देश में खत्म कर दिए गए हिंदू, सिख सिर्फ 50 बचे.. जानिए कैसे हुई ये हालत

दुनिया के कई देश ऐसे हैं..जहां कभी हिंदुओं की अच्छी-खासी तादाद थी, लेकिन अब वहां हिंदू नहीं बचे

आज हम आपको एक ऐसे ही देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां हिंदू आबादी खत्म हो गई है और सिख भी सिर्फ 50 बचे हैं

वो देश है- अफगानिस्तान

जहां अब अफगानिस्तान है, वो जगह हजारों साल पहले गांधार कही जाती थी

अरब में इस्लाम के उदय के उपरांत मुस्लिम मजहब के अनुयायी तेजी से धरती के अन्य भू-भागों तक बढ़ते चले गए

इस्लामिक आक्रांता जब काबुल-गांधार में आए तो जनसांख्यिकी में बदलाव होने लगा..वहां मुस्लिम बढ़ने लगे

1919 की एंग्लो-अफगान संधि और ब्रिटिश संरक्षित राज्य का दर्जा छोड़ने की याद में अफगानिस्तान 19 अगस्त को राष्ट्रीय अवकाश मनाता है

यानी 19 अगस्त के दिन अफगानिस्तान पर विदेशी हुकूमत खत्म हुई थी..लेकिन साथ ही साथ वहां हिंदू और सिख भी कम होते गए

अगस्त 2021 में अमेरिका के काबुल छोड़ने पर तालिबान अफगानिस्तान पर पूरी तरह काबिज हो गया और गैर-मुस्लिमों को मार भगाया