रहस्यों से भरा है ये पुल, कुत्ते कर लेते हैं आत्महत्या, आज तक नहीं सुलझी गुत्थी

दुनिया में कई ऐसे पुल हैं जिससे कुछ ना कुछ रहस्य जुड़े हुए हैं. स्कॉटलैंड में एक ऐसा ही पुल है जो कि देखने में साधारण है. 

स्कॉटलैंड का रका ओवरटाउन ब्रिज खास वजह से दुनिया में मशहूर है. इस ब्रिज पर कुत्ते आत्महत्या करते रहते हैं. 

हैरानी की बात ये है कि इस ब्रिज से कूदकर कुत्ते आत्महत्या कर लेते हैं. इस रहस्य का आज तक खुलासा नहीं हो सका है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कॉटलैंड का रका ओवरटाउन ब्रिज 1895 में बना था.

15 मीटर लंबे इस ब्रिज को गोथिक स्टाइल में बनाया गया है. इसके अलावा इस पुल को बनाने में खुरदर एल्शर पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है.

दुनियाभर में इस पुल की चर्चा कु्त्तों की वजह से अधिक होती है. पुल के निर्माण के बाद अब तक 600 से ज्यादा आत्महत्याओं का इतिहास जुड़ा है. 

हैरान करने वाली बात यह है कि पिछले कई दशकों में 50 से अधिक कुत्ते इस पुल से कूदकर अपनी जान गवां चुके हैं. 

हालांकि, अब तक इस बात का एक भी सबूत नहीं मिल सका कि इस ब्रिज पर किसी अलौकिक शक्ति का वास है या फिर भूत-प्रेत का साया. 

इस ब्रिज पर कु्त्तों की आत्महत्या का एक वजह ये बताया जाता है कि पुल के आसपास मौजूद मिंग की गंध कुत्तों को कूदने के लिए आकर्षित करती है.

कुत्तों को मरने को लेकर लोग यह भी आशंका जता रहे हैं कि कुत्ते किसी तरह की अदृश्य शक्ति की मौजूदगी से डर जाते हैं. 

कुछ जानकारों का मानना है कि पुल की रेलिंग की वजह से कुत्ते अपनी छलांग का गलत अनुमान लगा बैठते हैं, जिसकी वजह से उनकी मौत हो जाती है.

कई वैझानिकों के अध्ययन और जांच के बावजूद ओवरटाउन ब्रिज पर कुत्तों की आत्महत्या का कारण आज ही एक रहस्य बनकर रह गया है.