आज के समय में जब कोई कार खरीदता है तो उनके फैंस और चाहने वालों को सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत जल्द पता चल जाता है

लेकिन पहले के समय में कोई कार या अन्य चीजें खरीदता था तो लोगों को पता ही नहीं चल पाता था. 

आज हम आपको ऐसे व्यक्ति के बारे में बताएंगे जिसने दुनिया की पहली कार खरीदी थी.

भारत में सबसे पहली कार साल 1897 में इम्पोर्ट होकर आई थी. इस कार को फोस्टर नाम के एक अंग्रेज ने खरीदा था

फोस्टर क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंपनी के बॉस थे. जिन्होंने विदेश से इस कार को मंगवाया था.

बाद में जमशेद टाटा भारत के पहले ऐसे नागरिक थे जिन्होंने 1898 में कार खरीदी थी. जमशेद टाटा, टाटा समूह के संस्थापक थे.

भारत में सबसे पहली कार हिंदुस्तान एम्बेसडर आई थी. यह भारत में ही निर्मित होती थी. 

इसे मॉरिस मोटर्स यूके के साथ तकनीकी सहयोग से कोलकाता में निर्मित किया गया था और बाद में यह हिंदुस्तान मोटर्स का एंबेसडर बन गया था. 

यह पहली बार 1948 में निर्मित की गई थी. इसका सबसे पहले परिचालन गुजरात में हुआ था. इसके बाद कोलकाता, पश्चिम बंगाल में स्थानांतरित कर दिया गया था.