किसके श्राप की वजह से हनुमान जी भूल गए थे अपनी शक्तियां?

हनुमान को देवी-देवताओं की उपासना के परिणामस्वरूप कई शक्तियां प्राप्त थीं. 

देवी-देवताओं के वरदान के रूप में हनुमान जी को कई अस्त्र-शस्त्र भी प्राप्त थे. 

पौराणिक कथाओं के अनुसार, हनुमान जी बचपन में बहुत शरारती थे. 

कहा जाता है कि हनुमान जी धार्मिक संस्कार कहते हुए ऋषियों को परेशान किया करते थे.

एक बार भृगुवंश के ऋषि तपस्या कर रहे थे तब हनुमान जी वहां जाकर उन्हें परेशान करने लगे.

जिससे ऋषियों की तपस्या में विघ्न उत्पन्न हुआ और वे क्रोध में आकर हनुमान जी को श्राप दे दिया कि वह अपनी शक्तियां भूल जाएंगे. 

हनुमान जी को अपनी शक्तियों का अहसास तभी होगा जब कोई उन्हें याद दिलाएगा. 

ऋषि के श्राप की वजह से ही हनुमान जी समुद्र पार करते समय अपनी शक्तियां भूल गए थे.

तब जामवंत ने हनुमान जी को उनकी शक्ति का अहसास कराया.