क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे पहला इंसान कौन था? 

सनातन धर्म के अनुसार इस सृष्टि के रचियता ब्रह्मा जी को माना जाता है.

भगवान ब्रह्मा ने अपनी दैवीय शक्ति से शतरूपा (सरस्वती) की रचना की.

मत्स्य पुराण के मुताबिक शतरूपा से मनु का जन्म हुआ था.

हिन्दू धर्मग्रंथों के अनुसार मनु का जन्म आज से 8,340 वर्ष पूर्व हुआ था.

ये संसार के पहले स्त्री-पुरुष थे.

‘स्वयंभवु मनु’ ही संसार के पहले मनुष्य थे.

मनु और शतरूपा के संबंध से ही मानव जाति की उत्पत्ति हुई.

संसार में आने वाला सबसे पहला इंसान मुन था इसलिए इस जाति का नाम मानव पड़ा