अगर ऐसा हुआ तो... पृथ्वी से टकराने वाला है एस्टेरॉयड, ISRO चीफ ने दी बड़ी चेतावनी 

370 मीटर व्याल वाला एक खतरनाक क्षुद्रग्रह पृथ्वी के निकट से गुजरने वाला है.

इसके पृथ्वी से टकराने की भी प्रबल संभावना है. 

इससे पहले 30 जून 1908 को साइबेरिया के एक सुदूर स्थान तुंगुस्का में एक एस्टेरॉयड से हुए एक विशाल हवाई विस्फोट ने लगभग 2,200 वर्ग किलोमीटर घने जंगल को तहस-नहस कर दिया. 

इसके कारण लगभग 80 मिलियन पेड़ नष्ट हो गए हैं. 

पृथ्वी के निकट का एस्टेरॉयड, जिसे वर्तमान युग का सबसे खतरनाक कहा जाता है.

अभी जो क्षुद्रग्रह धरती के नजदीक आ रहा है उसके 13 अप्रैल 2029 को और फिर 2036 में गुजरने की संभावना है. 

इसे वर्तमान समय का सबसे खतरनाक ऐस्टेरॉयड बताया जा रहा है.

ISRO प्रमुख एस सोमनाथ ने चेतावनी देते हुए कहा ‘अगर ऐसा कुछ होता है...तो हम विलुप्त हो जाएंगे...वाकई में ऐसा होने की संभावना है." 

एस सोमनाथ ने कहा ‘हमारा जीवनकाल 70-80 वर्ष है और हम अपने जीवनकाल में ऐसी आपदा नहीं देखते हैं, इसलिए हम यह मानकर चलते हैं कि ये संभव नहीं हैं. 

उन्होंने कहा यदि आप विश्व और ब्रह्मांड के इतिहास को देखें, तो ये घटनाएं अक्सर होती रहती हैं.

मैंने बृहस्पति से टकराते हुए एस्टेरॉयड को देखा है, शूमेकर-लेवी को टकराते हुए देखा है. यदि पृथ्वी पर ऐसी कोई घटना होती है, तो हम सभी विलुप्त हो जाएंगे.

उन्होंने आगे कहा कि ‘ये वास्तविक संभावनाएं हैं. हमें खुद को तैयार करना चाहिए. हम नहीं चाहते कि यह धरती माता के साथ हो.