कौन हैं मसूद पेज़ेश्कियान, जो बने ईरान के नए राष्ट्रपति, क्या बदल देंगे सियासत

ईरान में पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की राष्ट्रपति पद पर रहते हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में इसी साल मौत हो गई थी.

इसके बाद ईरान के राष्ट्रपति पद का चुनाव हुआ. अब ईरान को नया राष्ट्रपति मिल गया है.

मसूद पेज़ेश्कियान ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर ली है.

उदारवादी नेता मसूद पेजेश्कियान को हिजाब विरोधी माना जाता है. 

पेजेश्कियान पश्चिम के साथ बेहतर संबंधों, परमाणु समझौते की वापसी और हिजाब कानून में सुधार की वकालत करते हैं.

ईरान में 28 जून को हुए राष्ट्रपति चुनाव में पेजेश्कियान ने कट्टरपंथी सईद जलीली के 13.5 मिलियन वोटों के मुकाबले 16.3 मिलियन वोट हासिल कर दूसरे चरण के चुनाव में जीत हासिल की. 

अब पेजेशकियन को वर्षों से चली आ रही आर्थिक पीड़ा और खूनी दमन से नाराज जनता को यह विश्वास दिलाना होगा कि वह अपने वादे के मुताबिक बदलाव ला सकते हैं. 

2022 में जब महसा अमिनी की मौत हुई थी, तब पेजेश्कियान ने लिखा था कि किसी लड़की को उसके हिजाब के लिए गिरफ़्तार किया जाना अस्वीकार्य है. 

पेज़ेश्कियान का जन्म 29 सितंबर, 1954 को उत्तर-पश्चिमी ईरान के महाबाद में एक अज़ेरी पिता और एक कुर्द मां के घर हुआ था.

वह अज़ेरी भाषा बोलते हैं और लंबे समय से ईरान के विशाल अल्पसंख्यक जातीय समूहों के मामलों पर ध्यान केंद्रित करते रहे हैं.

कई लोगों की तरह, उन्होंने ईरान-इराक युद्ध में सेवा की, युद्ध के मैदान में चिकित्सा दल भेजे.

वे एक हार्ट सर्जन हैं जिन्होंने तबरीज़ यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज के प्रमुख के रूप में कार्य किया है. 

साल 2009 के राष्ट्रपति चुनावों के बाद प्रदर्शन करने वालों के साथ बर्ताव की उन्होंने कड़ी आलोचना की थी.