करण जौहर न सिर्फ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं, बल्कि फैशन में भी वह पीछे नहीं हैं. खुद को हमेशा टिपटॉप रखने वाले करण फैशन के मामले में खुद को अपडेटेड रखना पसंद करते हैं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि करण अपनी बॉडी को लेकर कम्फर्टेबल नहीं हैं. जी हां करण ने हाल ही में अपने इश्यू का खुलासा किया है. 

करण जौहर 8 साल की उम्र से एक रेयर बीमारी से जूझ रहे हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने अपनी इस बीमारी का खुलासा किया.

करण जौहर ने बताया कि वह महज 8 साल की उम्र से बॉडी डिस्मॉर्फिया डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं. 

फेय डिसूजा को दिए इंटरव्यू में करण ने बताया कि वह अपने लुक्स को लेकर असहज महसूस करते थे. उन्होंने इससे उबरने की कोशिश भी की

डायरेक्टर के मुताबिक वह बॉडी डिस्मॉर्फिया डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं जिसके चलते उन्हें हमेशा बुरा दिखने का डर सताता रहता है. उन्हें हमेशा ये डर सताता है कि लोग उनके बारे में क्या कहेंगे. 

मेंटल हेल्थ को लेकर करण जौहर ने कहा कि अगर बचपन की प्रॉब्लम को सही समय पर थेरेपी के जरिए सॉर्ट आउट न किया जाए, तो ये प्रॉब्लम ता उम्र दिक्कतें बढ़ाती रहती हैं. 

बॉडी डिस्मॉर्फिया जिसे बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर (BDD) भी कहा जाता है,ये एक मानसिक विकार है जो अपनी अपीयरेंस को लेकर चिंता पैदा करता है।

बॉडी डिस्मॉर्फिया मानसिक स्वास्थ्य विकार वाले लोगों में होता है जैसे कि डिप्रेशन और चिंता करने वाले लोगों में ये बीमारी हो सकती है. 

बॉडी डिस्मॉर्फिया के लक्षणों की बात करें तो इस बीमारी से पीड़ित इंसान का बिहेवियर रिपिटेटिव और टाइम कंजूमिंग हो सकता है.