करण जौहर न सिर्फ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं, बल्कि फैशन में भी वह पीछे नहीं हैं. खुद को हमेशा टिपटॉप रखने वाले करण फैशन के मामले में खुद को अपडेटेड रखना पसंद करते हैं.
डायरेक्टर के मुताबिक वह बॉडी डिस्मॉर्फिया डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं जिसके चलते उन्हें हमेशा बुरा दिखने का डर सताता रहता है. उन्हें हमेशा ये डर सताता है कि लोग उनके बारे में क्या कहेंगे.
मेंटल हेल्थ को लेकर करण जौहर ने कहा कि अगर बचपन की प्रॉब्लम को सही समय पर थेरेपी के जरिए सॉर्ट आउट न किया जाए, तो ये प्रॉब्लम ता उम्र दिक्कतें बढ़ाती रहती हैं.