चींटियां भी करती हैं सर्जरी, हटा देती हैं खराब अंग, नई स्टडी ने चौंकाया

इंसान की तरह, चींटी भी अपने साथियों का इलाज करती है. 

वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि कुछ चींटियां अपने साथियों के घावों को साफ करती हैं.

जरूरत पड़ने पर अंगों को काट देती हैं, ठीक उसी तरह जैसे कोई डॉक्टर अपने मरीज के खराब अंग को निकाल देता है. 

यानी चींटियां, दुनिया में मनुष्यों के बाद ऐसा करने वाला दूसरा जानवर बन गई हैं. 

वैज्ञानिकों ने पाया कि फ्लोरिडा की चीटियां अपने साथियों की जिंदगी बचाने के लिए 'सर्जरी' करती हैं.

यह चौंकाने वाली स्टडी Current Biology जर्नल में 2 जुलाई को छपी है. 

वैज्ञानिकों ने 'डॉक्टर' चींटी की पहचान फ्लोरिडा कारपेंटर चींटियों के रूप में की हैं.

ये चींटियां अपने घोंसले के साथियों के अंगों में घावों की पहचान करती हैं. फिर उन्हें साफ कर देती हैं या अंग काट कर अलग कर देती हैं. 

इस स्टडी के मुख्‍य लेखक एरिक फ्रैंक हैं जो जर्मनी की वुर्जबर्ग यूनिवर्सिटी में बिहेवियरल इकोलॉजिस्ट हैं.

भूरे-लाल रंग की ये फ्लोरिडा कारपेंटर चींटियां 1.5 सेंटीमीटर तक लंबी होती है.