60 साल से जल रहा है दुनिया का ये शहर, जमीन से निकल रही आग, जानें वजह

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा शहर भी है, जो पिछले 60 सालों से लगातार जल रहा है? 

एक बड़ी चूक की वजह से आज ये शहर भूतिया बन गया है…वो इसलिए क्योंकि अब यहां कोई नहीं रहता. 

जब शहर की हवा में जहर घुलने लगा, तो लोग अपना घर छोड़-छोड़कर यहां से चले गए. 

इस शहर तक जाने वाली सड़कों पर मिट्टी के ढेर डाल दिए गए जिससे यहां टूरिस्ट न जा सकें.

यहां के पोस्टल ज़िप कोड को भी खत्म कर दिया गया, आग बुझाने की काफी कोशिशें की गईं, मगर सारी कोशिशें नाकाम साबित हुईं. आखिर ये शहर है कहां?

हम बात कर रहे हैं अमेरिका के पेंसिलवेनिया में स्थित सेंट्रेलिया नाम के एक छोटे से शहर की. 

इस शहर के जलने की शुरुआत होती है 1962 गर्मियों में, जब ये शहर देश के मेमोरियल डे की तैयारी कर रहा था. 

अमेरिका में अपने दिवंगत सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मई के आखिरी सोमवार को मेमोरियल डे मनाया जाता है. 

मई 1962 में भी ऐसा ही होना था. सेंट्रेलिया में मेमोरियल डे से पहले शहर के सारे कचरे को एक बड़े लैंडफिल, यानी कचरे के लिए बने गड्ढे में डालकर जला दिया जाता था.

कचरे को आग तो लगाई गई, पर एक बड़ी चूक हो गई. हुआ यूं कि आग नीचे मौजूद कोयले की खदान में फैल गई. 

एक जगह पर आग लगने से खदानों में आग बढ़ती गई और देखते-देखते एक बड़े हिस्से को कवर कर लिया. 

ऑल दैट्स इंट्रेस्टिंग वेबसाइट के अनुसार ये आग 27 मई 1962 की रात लगाई गई थी. शुरू में तो आग बुझ गई पर 2 दिन बाद दोबारा कूड़े वाली जगह पर आग जलती नजर आई. 

फिर 4 जून को दोबारा आग जलती हुई दिखाई दे गई. धीरे-धीरे कार्बन मोनोऑक्साइड गैस हवा में फैलने लगी जो बेहद जानलेवा होती है.