अब उल्टी दिशा में घूम रहा पृथ्वी का कोर, वैज्ञानिकों ने की पुष्टि, क्या होगा असर

हमारी पृथ्वी करोड़ों सालों से बिना रुके सूरज के चारों ओर घूम रही है.

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पृथ्वी का एक हिस्सा अब उल्टा घूमने लगा है. पृथ्वी की इनर कोर उल्टी घूमने लगी है और ये धीमी हो गई है. 

हमारी पृथ्वी दो हिस्सों में बंटी है आंतरिक और बाहरी. सबसे पहले ऊपरी परत क्रस्ट, जिस पर हम सभी रहते हैं.

इसके बाद अगली मेंटल लेयर होती है. सबसे अंदर की लेयर होती है, जिसे कोर कहते हैं. 

वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि पृथ्वी की इनर कोर उल्टी घूमने लगी है. ये धीमा भी हो गया है.

सामान्य रूप से पृथ्वी का आंतरिक कोर बाहरी कोर के मुकाबले स्वतंत्र रूप से घूमता है.

वैज्ञानिको ने बताया कि पृथ्वी की घर्णन-गति धीमी होने से दिन की अवधि में बदलाव आ सकता है. 

पृथ्वी की इनर कोर की खोज डेनिश भूकंप विज्ञानी इंगे लेहमैन ने 1936 में की थी. उसके बाद से ये बहस का मुद्दा बना हुआ है.

पिछले साल आए एक मॉडल में पृथ्वी के इनर कोर के बारे में बताया गया है. ये पहले पृथ्वी से भी तेज घूमता था, लेकिन अब धीमी स्पीड से घूम रहा है.

कुछ समय के लिए इनर कोर का घूमना पृथ्वी के घूमने से मिलता-जुला था. अब ये और भी धीमा हो गया है. 12 जून को नई रिसर्च में पृथ्वी के कोर के धीमे होने की बात सामने आई है.

रिसर्चर मानते हैं कि जब इनर कोर धीरे-धीरे घूमता है तो मेंटल लेयर की स्पीड बढ़ जाती है.

इससे पृथ्वी तेजी से घूमती है और दिन की लंबाई कम हो जाती है दिन जल्दी बीत जाता है. कुल मिलाकर दिन छोटा हो जाता है.