इस मंदिर में प्रसाद में मिलती है शराब, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

मंदिरों में जहां मिष्ठान और तमाम तरह के भोग चढ़ाए जाते हैं, वहीं देश की राजधानी दिल्ली में एक मंदिर ऐसा भी है,

जहां भगवान के सामने प्रसाद के रूप में शराब, बीयर व स्कॉच चढ़ाई जाती है, यही नहीं मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को भी यह प्रसाद वितरित किया जाता है

दरअसल, सुनने में यह बात जरूर खटक सकती है, लेकिन यह बिल्कुल सच है

दिल्ली स्थित पुराने किले के पास प्राचीन भैरव मंदिर है. इस मंदिर में भगवान को प्रसाद के रूप में मिष्ठान या कोई अन्य चीज नहीं, बल्कि शराब चढ़ाई जाती है

जानकारी के मुताबिक यहां लोकल से लेकर इंटरनेशनल बियर, स्कॉच और विस्की तक से भगवान भैरव को भोग लगाया जाता है

लेकिन यहां सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मंदिर में आने वाल श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में चढ़ाई गई शराब ही वितरित की जाती है

यही कारण है कि यहां भिखारियों से लेकर, बच्चों तक को शराब के नशे में झूमते देखा गया है

दरअसल, बाकी दिनों की अपेक्षा यहा शनिवार और रविवार के दिनों में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी अधिक होती है

इन दो दिनों भारी संख्या में भक्त मंदिर के दर्शन करने आते हैं. यही कारण है कि शनिवार और रविवार के दिना मंदिर का नजारा कुछ अलग ही होता है