टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया 'नकली' ट्रॉफी लेकर क्यों लौटी? 

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत चुकी है. भारत ने दूसरी बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय टीम जिस ट्रॉफी को लेकर वतन लौटी वो ट्रॉफी असली नहीं है?

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम 17 साल बाद इस फॉर्मेट में दूसरी बार चैंपियन बनी.

टीम इंडिया जब देश लौटी तो पूरा देश ने जश्न मनाया. भारतीय टीम मुंबई में विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया.

लेकिन भारतीय टीम जो ट्रॉफी लेकर विक्ट्री परेड में दिखी, वो असली ट्रॉफी नहीं था.

तो आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा आखिर भारत को नकली ट्रॉफी मिला तो फिर असली ट्रॉफी कहां है.

साउथ अफ्रीका को हराने के बाद जिस ट्रॉफी के साथ भारतीय टीम ने फोटोशूट की, वो असली ट्रॉफी थी लेकिन भारत आने से पहले उनसे वो ट्रॉफी ले लिया गया और उसकी जगह पर रेप्लिका ट्रॉफी दिया गया.

वर्ल्ड कप में ये नियम सालों से चलता आ रहा है. ट्रॉफी जीतने वाली टीम को फोटोशूट के लिए असली ट्रॉफी दिया जाता है, उसके बाद वो ट्रॉफी आईसीसी के कार्यालय में जमा हो जाती है और जीतने वाली टीम को रेप्लिका दिया जाता है. रेप्लिका भी असली ट्रॉफी के जैसा ही होता है.