ये हैं वो अजीबोगरीब प्लैनेट, जहां हवा में रहती है सड़े हुए अंडों की बदबू, जानें वजह 

एक हैरान करने वाली खोज में साइंटिस्ट ने दावा किया है कि उन्होंने बहुत ही अनोखे “गर्म ग्रह” का पता लगा लिया है.

जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की मदद से हुई इस खोज में खगोलविदों ने दावा किया है कि पृथ्वी के पास मौजूद इस ग्रह के वायुमंडल में सड़े हुए अंडों की गंध आती है.

इतना ही नहीं इस पर पिघले कांच की बारिश भी होती है. इस तरह का ग्रह पहले कभी नहीं खोजा गया है. 

साइंटिस्ट ने इसका कारण भी खोजा है कि आखिर इस ग्रह पर ऐसा गंध क्यों हैं?

वैज्ञानिकों का कहना है कि यह अपने आप में बहुत ही कम पाया जाने वाला ग्रह है. यहां का तापमान बहुत ज्यादा होता है. इससे यहां कांच की बारिश होती है. 

उन्होंने पाया है कि यहां हवा  8046 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है. उन्होंने साफ किया है कि इन हालात में यहां पर जीवन का होने मुमकिन नहीं है.

HD 189733 b नाम का यह बाह्यग्रह पृथ्वी से केवल 64 प्रकाशवर्ष की दूरी पर है.

इसका मतलब है कि वहां प्रकाश गति से पहुंचने में 64 साल लग जाएंगे. लेकिन साइंटिस्ट इसे भी पृथ्वी के काफी पास का ग्रह मान रहे हैं.  

उनका कहना है कि यह ग्रह हाइड्रोजन और हाइड्रोजन सल्फाइड से भरा हुआ है. यही वजह है कि वहां जरूर सड़े हुए अंडों की गंध मिलेगी.

HD 189733 b हर दो दिन में अपने तारे का चक्कर लगा लेता है. यहां तापमान 925 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.