ये है भारत की वो जगह, जहां आज भी चलता है ब्रिटिश सरकार का राज है
हम सब जानते हैं कि 15 अगस्त सन 1947 को भारत एक स्वतंत्र राष्ट्र बन गया था, लेकिन क्या आपको पता है भारत में एक जगह ऐसी है जहां आज भी ब्रिटिश सरकार का राज है
यहां आप बिना पासपोर्ट के जा सकते हैं लेकिन एक फोटो खींचने के लिए भी आपको ब्रिटिश सरकार से इजाजत लेनी पड़ती है
यह जगह भारत के नागालैंड राज्य की राजधानी कोहिमा में स्थित है. इस जगह को 'Kohima War Cemetery' के नाम से पुकारा जाता है
बात सन 1944 यानी सेकंड वर्ल्ड वॉर की है. जापान की सेना ने ब्रिटिश आर्मी पर हमला कर दिया था
ब्रिटिश आर्मी ने जापान के इस हमले को सफलतापूर्वक विफल कर दिया था परंतु इस युद्ध में 1420 सैनिक शहीद हो गए थे
इनमें से 1082 सैनिक ब्रिटिश नागरिक थे. इन सभी सैनिकों को 'गैरीसन हिल' पर ही दफ़ना दिया गया
भारत की स्वतंत्रता के बाद ब्रिटिश सरकार ने शहीद हुए सभी सैनिकों की याद में (जिनमें 330 सैनिक भी थे) यहां पर Kohima War Cemetery का निर्माण कराया
जिसमें सभी सैनिकों की समाधियां बनाई गई. तब से लेकर आज तक इस इलाके पर ब्रिटिश सरकार का मालिकाना हक है
यह जमीन का टुकड़ा भारत की सीमा में आता है परंतु ब्रिटिश सरकार का स्वामित्व स्थापित है
भारत के नागरिक यहां बिना पासपोर्ट के जा सकते हैं, लेकिन एक फोटो खींचने के लिए भी उन्हें ब्रिटिश सरकार की अनुमति लेनी होती है
भारत सरकार यहां इंग्लेंड की मर्जी के बिना सड़क भी नहीं बना सकती