पक्षियों का झुंड V शेप में क्यों उड़ता है? जान लीजिए Scientific reason

अक्सर आपने आसमान में पक्षियों को झुंड में उड़ते हुए देखा होगा. 

इस दौरान अगर आपने नोटिस किया होगा तो देखा होगा कि ये पक्षी V शेप में उड़ते हैं. 

पक्षियों के V आकार में उड़ने के पीछे बड़ा कारण होता है. वैज्ञानिकों ने जब इसपर अध्ययन किया तो जो परिणाम सामने आए, उसने चौंका दिया.

दरअसल, पक्षियों के V शेप में उड़ने को पानी में चलने वाले जहाज से जोड़कर वजह बताई गई है. 

पानी में जब जहाज चलता है तो उसके पिछले हिस्से का पानी नीचे दब जाता है.

जहाज के अगल-बगल का पानी ऊपर की ओर उछलता है. जिससे नीचे पड़ने वाला दबाव कम हो जाता है और जहाज को आगे बढ़ने में मदद मिलती है. 

यही नियम पक्षियों के V शेप में उड़ने पर भी लागू होता है.

पक्षियों का झुंड जब V आकार में उड़ता है तो उनके पंख के दबाव से अगल-बगल की हवा ऊपर उठती है, और पिछले हिस्से की हवा नीचे दब जाती है. 

जिससे पीछे उड़ने वाले पक्षियों को उड़ने में कम मेहनत लगानी पड़ती है.

यही वजह है कि पक्षियों का झुंड V आकार में उड़ता है.