6000 से अधिक जानवरों का रेस्क्यू कर चुका है ये शख्स 

असम के काजीरंगा का रहने वाला मनोज गोगोई 19 सालों में 6000 से अधिक जानवरों का रेस्क्यू कर चुका है. 

मनोज गोगोई ने साल 2005 में पहली बार सफल रेस्क्यू किया था. 

मनोज गोगोई ने बताया कि 19 साल पहले उसे पता चला कि वह इसी काम के लिए जन्म लिया है. 

मनोज गोगोई जंगली सूअर, तेंदुए और गर्भवती हिरण जैसे जानवरों की रेस्क्यू कर चुका है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज गोगोई को साल 2014 में कॉर्बेट फाउंडेशन ने वाइल्टलाइफ वॉरियर पुरस्कार से सम्मानित किया था.

गोगोई ने 2006 में मुंबई के बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी में एक महीने का कोर्स किया. 

गोगोई के लिए यदगार रेस्क्यू तीन किंगफिशर के बच्चों की है. 

मनोज ने किंगफिशर के बच्चों को तब बचाया था जब उन्होंने अपनी आंखें भी नहीं खोली थीं.

मनोज गोगोई को साल 2019 में इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है.