लिस्ट में 8 नंबर पर Rolex Paul Newman Daytona Ref. 6239 नाम की घड़ी है. बेहतरीन घड़ियों के प्रति अपने जुनून और रेसिंग कारों के प्रति प्रेम के लिए मशहूर अभिनेता पॉल न्यूमैन का नाम इस घड़ी से जुड़ा है, क्योंकि उनकी पत्नी ने 1968 में उन्हें यह घड़ी दी थी. इसकी कीमत 155 करोड़ रुपये है.
Patek Philippe Henry Graves Supercomplication घड़ी लिस्ट में 7वें नंबर पर है. अमेरिकी बैंकर हेनरी ग्रेव्स के लिए 1933 में तैयार की गई यह घड़ी सोने से बनी हुई है. इस घड़ी के डिजाइन और निर्माण में 7 साल का प्रभावशाली समय लगा. इसकी कीमत 200 करोड़ रुपये है.
चौथे नंबर पर Breguet Grande Complication Marie Antoinette घड़ी है. 1827 में विशुद्ध सोने से तैयार इस घड़ी की कीमत 250 करोड़ रुपये हैं. ऐसा माना जाता है कि इस घड़ी को शुरू में फ्रांसीसी रानी मैरी एंटोनेट के लिए उनके एक प्रेमी ने बनवाया था.
नंबर 3 पर Patek Philippe Grandmaster Chime Ref. 6300A-010 घड़ी है. यह घड़ी 2014 में ब्रांड की 175वीं वर्षगांठ के अवसर पर ह्वाइट गोल्ड से तैयार की गई थी. इसका डायल 18 कैरेट सोने से बना है. इस पर लिखे अंक भी सोने से बने हैं. कीमत 258 करोड़ रुपये है.