ये है दुनिया की अनोखी नदी, जिसका आधे रास्ते में ही गायब हो जाता है पानी

दुनिया में एक ऐसी नदी है जो बीच रास्ते में ही गायब हो जाती है, चलिए हम आपको बताते हैं इस नदी का नाम

इस नदी का नाम है मिनेसोटा नदी (Minnesota River), जो कि संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका में है

इस नदी की लंबाई लगभग 534 किलोमीटर है

इस को लेकर कई वैज्ञानिक इसकी गायब होने की वजह पता लगाने में जुटे हैं, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला

जहां ये नदी एक तरफ से यह नदी सामान्य तरीके से बहती है

मगर कोई नहीं जानता कि नदी का दूसरा भाग कहां जाकर समाप्त होता है

बता दें मिनेसोटा नदी मिसिसिपी नदी की सहायक नदी है

​कहा जाता है कि, इस नदी का निर्माण अमेरिका में हिम युग के बाद हुआ​