सिगरेट या बीड़ी, दोनों में से कौन-सी चीज है सबसे ज्यादा खतरनाक? जानें

कई लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि आखिर बीड़ी ज्यादा खतरनाक होती होगी या सिगरेट? चलिए आज इस सवाल का जवाब जान लेते हैें.

भारत में सिगरेट से ज्यादा संख्या बीड़ी पीने वाले लोगों की है.

कई लोगों की जिंदगी में तो ये बेहद जरूरी हो गई है.

वैसे सिगरेट के पैकेट पर तो साफतौर पर चेतावनी लिखी होती है, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार, बीड़ी के पैकेट पर जरूरी चेतावनी की कमी होती है.

ऐसे में यदि आपके मन में ये सवाल उठता है कि सिगरेट और बीड़ी में से ज्यादा खतरनाक क्या होता है तो बता दें कि बीड़ी एक ज्वलनशील तंबाकू उत्पाद है.

इसके धुएं में सिगरेट के मुकाबले 3 से 5 गुना ज्यादा निकोटीन होता है.

जो खतरनाक होता है. बीड़ी पीने से मुंह, फेफड़े, पेट और ग्रासनली के कैंसर का खतरा कई गुना बढ़ जाता है.

ऐसे में साफतौर पर कहें तो खतरनाक तो दोनों ही होते हैं, लेकिन बीड़ी पीने वालों को सिगरेट पीने वालों की अपेक्षा बीमारियों का खतरा कई गुना ज्यादा होता है.