इस देश में क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय सादगी दिवस? जानें इसके पीछे की वजह
हर साल 12 जुलाई के दिन राष्ट्रीय सादगी दिवस मनाया जाता है.
ये दिन अमेरिकी दार्शनिक और लेखक हेनरी डेविड थोरो की जयंती के अवसर पर अमेरिका में मनाया जाता है जिनका जन्म 12 जुलाई 1817 को हुआ था.
हेनरी डेविड थोरो एक अमेरिकी दार्शनिक थे जो कि प्रकृतिवादी थे और जीवनभर प्रकृति की सुरक्षा और विकास से जुड़ी सोच रखते रहे.
इसी सोच से जुड़ी उनकी एक किताब भी रही है जिसका नाम Walden है.
वाल्डेन में जीवन को लेकर एक सोच रखी गई है जो कि पूरी तरह से सादा जीवन, उच्च विचार के विचार को समर्थन करता है.
सादा जीवन, उच्च विचार आत्मनिर्भरता की सोच को बढ़ावा देने वाली थ्योरी है और इसी को बढ़ावा देता है ये दिन.
ये दिवस लोगों को जागरूक करता है कि वो जटिलता से मुक्त सरल जीवन जीए. इसके लिए एक सिंपल लाइफस्टाइल फॉलो करें.
इस वर्ष के राष्ट्रीय सादगी दिवस का विषय है 'Look for the bare necessities, the simple bare necessities' यानी जरूरी आवश्यकताओं की तलाश करें जो सरल और आवश्यक हो.
इस थीम से मतलब है कि इंसान को वस्तुओं पर पैसा बर्बाद न करके अपनी जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.