वर्ल्ड के 7 ऐसे देश जिनके बदल गए नाम, भारत का पड़ोसी देश भी है शामिल

वर्ल्ड में ऐसे कई देश और जगह हैं, जिसके नाम बदले गए हैं. ये बदलाव के कई कारण होते हैं. जैसे सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक आदि.

बांग्लादेश- साल 1971 से पहले तक बांग्लादेश को पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था. उसी साल हुए युद्ध के बाद बांग्लादेश के रूप में नए राष्ट्र के रूप में बांग्लादेश का उदय हुआ था. 

श्रीलंका- भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका का पुराना नाम सीलोन था. साल 1972 में सीलोन को बदलकर श्रीलंका नाम रखा गया था.

म्यांमार- पहले बर्मा के नाम से जाना जाने वाले देश का नाम साल 1989 में म्यांमार कर दिया गया.

थाईलैंड- थाईलैंड देश का नाम पहले सियाम था. साल 1993 में इस देश का नाम बदलकर थाईलैंड कर दिया गया था.

चेक गणराज्य- साल 1993 में चेकोस्लोवाकिया का विघटन होने के बाद दो अलग देशों चेक गणराज्य और स्लोवाकिया का निर्माण हुआ था.

डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो- मध्य अफ्रीकी देश जैर ने साल 1997 में अपना नाम बदला और डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो रख लिया.

उत्तरी मैसेडोनिया- साल 2019 में मैसेडोनिया देश का नाम बदलकर उत्तरी मैसेडोनिया कर दिया गया.