ये झील पशु-पक्षियों को बना देती है पत्थर! जानें इसका नाम...

दुनिया में ऐसी कई खतरनाक झीलें हैं, जिनके रहस्य को आज तक कोई नहीं जान पाया है

कुछ इसी तरह का ही एक खतरनाक झील उत्तरी तंजानिया में है, जिसे नेट्रॉन झील के नाम से जाना जाता है

ऐसा माना जाता है कि इस झील के पानी को जो भी छूता है, वो पत्थर का बन जाता है. इस झील के आसपास कई पशु-पक्षियों की पत्थर की मूर्तियां मौजूद है

नेट्रॉन झील के दूरदराज तक कोई भी आबादी नहीं है

इस झील के आसपास पत्थर के जानवर और पक्षियों की मूर्तियां पड़ी हैं, जिसे देखकर झील के जादुई होने की बात सच भी लगती हैं

दरअसल, इन सब के पीछे वैज्ञानिक वजह भी है. बता दें कि नेट्रॉन एक अल्केलाइन झील है, जहां के पानी में सोडियम कार्बोनेट की मात्रा काफी ज्यादा है

पानी में अल्केलाइन की मात्रा और अमोनिया की मात्रा एक समान है

ये सबकुछ ठीक वैसा ही है, जैसा इजिप्ट में लोग ममी को सुरक्षित करने के लिए करते थे। यही कारण है कि यहां पंक्षियों के शरीर सालों सुरक्षित रहते हैं