इस अनोखे शहर में हर साल जमा होते हैं 'एलियंस', दिलचस्प है इसके पीछे की कहानी
एलियंस पर विश्वास करने वाले लोगों के बारे में आपने तो बहुत सुना होगा. पर क्या आपने ऐसे शहर के बारे में सुना है जहां हर साल एलियंस जमा होते हैं.
ये एलियंस असल नहीं बल्कि शहर के ही लोग होते हैं जो हर एक खास समारोह में भाग लेने के लिए एलियंस बन कर जमा होते हैं.
इसकी सबसे अजीब बात यह है कि वे शहर के एक स्थानीय निवासी के सम्मान में जमा होते हैं जिसकी कहानी कम दिलचस्प नहीं है.
एलियंस की बाढ़ हर साल अमेरिका के न्यू जर्सी के हाई ब्रिज नामक छोटे से शहर में आ जाती है.
पिछले वीकेंड इस शहर ने अपना वार्षिक ‘एलियन आक्रमण सप्ताहांत’ मनाया, जहां शहर के निवासी एलियंस और व्यवसायों की वेशभूषा अपनाते हैं और शहर के सबसे प्रसिद्ध निवासियों में से एक के सम्मान में एक साथ आते हैं.
यह सब 1950 के दशक में, स्थानीय निवासी हॉवर्ड मेंगर के सम्मान में होता है.
उन्होंने चौंकाने वाला दावा किया था कि उन्होंने शुक्र ग्रह से आए एलियंस से बातचीत की थी और ऐसा उन्होंने 10 साल की उम्र से ही किया था.
उन्होंने शहर में रहते हुए एलियंस से हुई मुलाकात के बारे में अनगिनत किताबें लिखीं और उनकी कहानियों की बदौलत हाई ब्रिज तब से ही एलियंस के प्रति उत्साही लोगों के लिए एक दिलचस्प जगह बन गया है.
उन्होंने कहा कि मेरी राय है कि ये अंतरिक्ष यात्री शायद दूसरे ग्रहों से गुजरे होंगे या वहां गए होंगे लेकिन वे उन ग्रहों के मूल निवासी नहीं थे, ठीक वैसे ही जैसे हमारे अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के मूल निवासी नहीं हैं.”