क्या आप जानते हैं इन 6 देशों में नहीं डूबता सूरज, यहां जानें इसके पीछे की वजह

नॉर्वे को लैंड ऑफ मिडनाइट सन कहा जाता है. यहां मई से जुलाई के आखिर तक करीब 76 दिनों के लिए सूरज डूबता ही नहीं है और दिन में करीब 20 घंटे तेज धूप होती है.

नॉर्वे के स्वालबार्ड में सूरज 10 अप्रैल से 23 अगस्त तक लगातार चमकता रहता है. कहा जाता है कि यहां बस 40 मिनट के लिए रात होती है बाकी समय यहां सूरज की रोशनी होती है.

यहां रात 12:43 पर सूरज डूब जाता है और मात्र 40 मिनट के बाद उग जाता है. यहां जैसे ही रात के 1:30 बजते हैं सुबह हो जाती है, जो कि काफी हैरत की बात है.

आपको यह भी बता दें कि नॉर्वे में एक ऐसी जगह है जहां 100 साल से सूरज की रोशनी पहुंच ही नहीं है.

आइसलैंड ग्रेट ब्रिटेन के बाद यूरोप का सबसे बड़ा आईलैंड है. यहां जून में कभी सूरज डूबता ही नहीं, 24 घंटे दिन ही रहता है.

कनाडा का नूनावुत शहर काफी खूबसूरत है यहां 2 महीने सूरज डूबता ही नहीं. कहा जाता है कि यहां के उत्तर पश्चिमी इलाकों जैसी जगहों में गर्मी में सूरज तकरीबन 50 दिन तक चमकता रहता है.

कहा जाता है स्वीडन में मई की शुरुआत से अगस्त के अंत तक सूरज 24:00 के आसपास डूबता है और सुबह 4:30 बजे फिर से निकल आता है. यह एक ऐसा देश है जहां 6 महीने तक सुबह रहती है.

अलास्का भी इन्हीं देशों में से एक ऐसा देश है जहां मई के अंत से लेकर जुलाई के अंत तक सूरज नहीं डूबता है.

इसके बाद सर्दियों में यानी नवंबर की शुरुआत में यहां 1 महीने तक रात ही रहती है इस समय को पोलर नाइट्स कहा जाता है.

फिनलैंड की बात करें तो यह झीलों और द्वीपों की भूमि कही जाती है. यहां के ज्यादातर हिस्सों में गर्मियों के दौरान सिर्फ 73 दिनों के लिए सीधे सूर्य को देखने को मिलता है.

इस समय के दौरान सूरज तकरीबन 73 दिनों तक चमकता रहता है, जबकि सूरज सर्दियों के मौसम में दिखता ही नहीं.