अफ्रीका के देश नाइजीरिया में एक युवक ने लगातार 3 दिन तक वीडियो गेम खेलकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (GWR) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इसकी घोषणा की है.
नाइजीरिया के रहने वाले इस 24 वर्षीय व्यक्ति का नाम ओसाइड ओलुवोले है, जिन्हें लोग 'खोडेड (Khoded)' भी कहते हैं.
उन्होंने लगातार 75 घंटों तक वीडियो गेम खेलकर लगातार सबसे लंबे समय तक वीडियो गेम खेलने का गिनीज रिकॉर्ड बनाया है.
गिनीज बुक के नियमों के अनुसार, इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए गेमिंग के प्रत्येक घंटे के बाद 5 मिनट के लिए आराम करने का समय दिया जाता है.
GWR ने लिखा: "इससे पहले किसी ने भी इस रिकॉर्ड को इतने बड़े अंतर से नहीं तोड़ा है जितना कि ओसाइड ने तोड़ा है.
इसे पहली बार 2010 में 24 घंटे के समय के साथ बनाया गया था और 11 वर्षों में सात बार इसे तोड़ने के बाद धीरे-धीरे इसे बढ़ाकर 50 घंटे कर दिया गया."
ओसाइड ओलुवोले का घर इजेबू ओडे में स्थित है, जहां के स्थानीय अस्पताल के लिए धन जुटाने के लिए ओसाइड ने रिकॉर्ड का प्रयास किया था.
उन्होंने 2022 में अंग्रेज डेविड व्हाइटफुट द्वारा स्थापित 50 घंटे के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था.