संसार में लाखों प्रकार के जीव-जंतु हैं..बहुत-से जीव-जंतुओं के बारे में तो वैज्ञानिक भी नहीं जानते. 

वैज्ञानिकों का कहना है कि समुद्र में उन्हें एक ऐसा प्राणी मिला है..जो करोड़ों साल तक जीता है

वैज्ञानिकों के मुताबिक, उत्तरी प्रशांत महासागर में ऐसा जीव देखा गया है जो 45 करोड़ साल से जिंदा है

वैज्ञानिकों ने उस जीव को पैसिफिक लैम्प्रे नाम दिया है और दावा किया है कि वो 45 करोड़ साल से धरती पर मौजूद है

पैसिफिक लैम्प्रे सांप जैसा नजर आता है. वैज्ञानिक इसे बिना जबड़े की मछली जैसा जीव बता रहे हैं

एंटोसफेनस ट्राइडेंटस है वैज्ञानिक नाम इस जीव का वैज्ञानिक नाम एंटोसफेनस ट्राइडेंटस (Entosphenus tridentatus) रखा गया है.

वैज्ञानिकों का दावा है कि पैसिफिक लैम्प्रे एक जमाने में डायनासोर का भी शिकार कर चुका है. ये बेरिंग सागर में रहता था.

इस प्राणी को अमेरिका के कैलिफोर्निया से अलास्का और बेरिंग सागर यानी रूस से लेकर जापान के तटों तक देखे जाने का दावा किया जा रहा है

अमेरिकन वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह प्राणी प्रशांत महासागर की सैलमन, फ्लैटफिश, रॉकफिश और हेक का खून पीकर जिंदा रहता है

कुछ वैज्ञानिक तो ये भी कहते हैं कि इस जीव की दुनियाभर में 40 प्रजातियां मौजूद हैं. यह ईल मछली जैसी दिखती है. लेकिन इसके जबड़े नहीं होते.

कार्टिलेज से बना होता है शरीर ऐसा कहा जाता है कि ये जीव बिना रीढ़ वाला है. इसके शरीर की सारी हड्डियां कार्टिलेज से बनी होती हैं.

जबड़ा होने के बजाय इनका मुंह खून चूसने के हिसाब से बना है. जिसमें चारों तरफ छोटे-छोटे दांत हैं. इसके जरिए ये शिकार से चिपक जाते हैं.