रिकॉर्ड तो बनते और टूटते रहते हैं, लेकिन वह पहला ऐसा खिलाडी था जिसने दुनिया में 7 ऐसे रिकार्ड्स बनाये जो उनसे पहले किसी ने हासिल नहीं किया था. हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं, उनका नाम WG Grace है. 

WG Grace का जन्म साल 1848 में 18 जुलाई को हुआ था. इंग्लैंड के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने क्रिकेट की पिच पर 7 ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिसकी मिसाल कायम करने वाले वो वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे पहले क्रिकेटर बन गए.

पहला: WG Grace फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2 तिहरे शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज थे. ऐसा उन्होंने 1876 में किया था.

दूसरा: वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट के एक सीजन में 2000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे. ये कामयाबी उन्हें 1871 में मिली थी, इस सीजन में उन्होंने 2739 रन बनाये थे.

तीसरा: वो 50000 से भी ज्यादा फर्स्ट क्लास रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे. उन्होंने अपने 870 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 54211 रन बनाएं. 

चौथा: WG Grace 100 शतक जमाने वाले भी पहले बल्लेबाज रहे हैं. हालांकि, उन्होंने यह रिकॉर्ड फर्स्ट क्लास मैचों में बनाया है. उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में कुल 124 शतक लगायें हैं.

पांचवां: WG Grace इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. ये कामयाबी उन्होंने 1880 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हासिल की. यह उनका पदार्पण मैच था और इसीके साथ वह डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए.

छठा: WG Grace टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले दुनिया के तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे. उन्होंने जब अपना आखिरी मैच खेला तब उनकी उम्र 50 साल 320 दिन थी.

सातवां: वो बोल्ड होने के बाद बेल्स को रिप्लेस करके अपनी इनिंग को फिर से जारी रखने वाले दुनिया के पहले और शायद इकलौते बल्लेबाज हैं.