द गार्डियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने लैब में एक टेस्ट-ट्यूब के भीतर ‘दिमाग’ बनाया, जो कि Stem cell (स्टेम सेल) की मदद तैयार किया गया
वैज्ञानिकों ने माना कि लैब में बने ‘दिमाग’ से दिमागी बीमारियों को समझने में मदद मिलेगी..लिहाजा ब्रेन डेवलपमेंट को लेकर रिसर्च की जाने लगी
चीन की तियानजिन यूनिवर्सिटी के वाइस प्रेसिडेंट प्रोफ. मिंग डांग कहते हैं कि हमारा सिस्टम कंप्यूटर चिप के साथ लैब में बने ‘दिमाग’ की मदद से रोबोट को कंट्रोल करता है.