Mini Brain: लैब में बनाया जा रहा 'दिमाग', चीन के वैज्ञानिकों का दावा - ये रोबोट को कंट्रोल कर सकता है

क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया में ऐसे भी रोबोट होंगे जिनमें इंसान की तरह 'दिमाग' होगा? रोबोट सौंपे गए काम को करने के लिए सोच भी सकेंगे

द गार्डियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने लैब में एक टेस्ट-ट्यूब के भीतर ‘दिमाग’ बनाया, जो कि Stem cell (स्टेम सेल) की मदद तैयार किया गया

Stem cell की कुछ बुनियादी कोशिकाएं होती हैं, जो प्राणी में अलग-अलग अंगों के बनने में मदद करती हैं

वैज्ञानिकों की मानें तो Stem cell से दिमाग और मसल्स की कोशिकाएं भी बन सकती हैं

लैब में ‘दिमाग’ बनाने के लिए वियना स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मॉलिक्यूलर बायोटेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने Stem cell की ही मदद ली

लैब में ‘दिमाग’ बनाने के लिए Stem cell को गर्भ में बच्चा पलने जैसी स्थिति में रखा गया.

इन सेल्स को दिमाग की कोशिकाओं के तौर पर ग्रो किया गया, तो कुछ महीनों के बाद गेंद जैसा छोटा-सा ऑर्गन बना.

उस ऑर्गन में दिमाग के शुरुआती अलग-अलग हिस्से थे. यह कहा गया कि लैब में बने ‘दिमाग’ पर दिमागी दवाओं को टेस्ट किया जा सकेगा. 

वैज्ञानिकों ने माना कि लैब में बने ‘दिमाग’ से दिमागी बीमारियों को समझने में मदद मिलेगी..लिहाजा ब्रेन डेवलपमेंट को लेकर रिसर्च की जाने लगी

चीन में वैज्ञानिकों ने लैब में बने ‘दिमाग’ को रोबोट के साथ जोड़ने की कोशिश की, इसके लिए कम्यूटर चिप की मदद ली गई

रोबोट के साथ लैब में बना Mini Brain जोड़ा गया और इससे रोबोट को कंट्रोल करने की कोशिश की गई.

साइंस फोकस के मुताबिक, Mini Brain में इंसान के दिमाग जैसा कुछ-कुछ फंक्शन करने की क्षमता होती है, इसमें एक चिप का इस्तेमाल किया जाता है

चीन की तियानजिन यूनिवर्सिटी के वाइस प्रेसिडेंट प्रोफ. मिंग डांग कहते हैं कि हमारा सिस्टम कंप्यूटर चिप के साथ लैब में बने ‘दिमाग’ की मदद से रोबोट को कंट्रोल करता है.