कैसा दिखता था दुनिया का सबसे खूंखार राजा, देखकर वैज्ञानिक भी हुए हैरान

कौन सबसे ज्यादा खतरनाक और खूंखार था, ये तो अलग-अलग लोगों की राय पर निर्भर करता है.

हालांकि, रूस के लोग तो अपने यहां के एक राजा को ही दुनिया का सबसे खतरनाक और खूंखार राजा मानते हैं. 

16वीं सदी में हुए इस राजा का नाम ईवान (Ivan IV Vasilyevich) था पर इतिहास उसे भयानक ईवान (Ivan the Terrible) के नाम से याद रखता है. 

उसके समय से करीब 450 साल बाद, अब वैज्ञानिकों पता चल गया है कि वो असल में कैसा दिखता होगा.

न्यूयॉर्क पोस्ट न्यूज वेबसाइट के अनुसार वैज्ञानिकों ने रूस के सबसे खतरनाक तानाशाह के नाम को चेहरा दे दिया है.

ब्राजीलियन ग्राफिक डिजाइनर सिसेरो मोरेस (Cicero Moraes) ने ये कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने पहले भी इतिहास के कई बड़े नामों के चेहरे को ग्राफिक्स से क्रिएट किया था. 

ईवान की मौत 440 साल पहले 1584 में हुई थी. उसके लिए एक बात चर्चित है कि उसने 1581 में अपने ही बेटे की गुस्से में जान ले ली थी. इसके अलावा वो गद्दारों को मारकर कुत्तों को खिला देता था.

सिसेरो ने इस चेहरे को बनाने के लिए ईवान पर मौजूद तमाम डेटा को बटोरा और उसे साथ लेकर आए.

सोवियत रिसर्चर मिखायल गेरासिमोव ने 1963 में ईवान की कब्र की खुदाई की थी. सिसेरो ने इस खुदाई से मिले तथ्यों के आधार चेहरे को बनाया.