दुनिया की वो जहरीली मछली, जिसका एक बूंद जहर तबाह कर सकता है पूरा शहर

खाने-पीने के शौकीन ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें खाने में मछली खानी पसंद होती है. 

खासतौर पर सी-फूड के शौकीनों को तरह-तरह की मछलियों की जानकारी भी होती है और वे उसमें अपनी पसंद या नापसंद ज़ाहिर करते हैं.

हालांकि इसमें कई बार गलती भी हो जाती है और मछलियां जानलेवा साबित हो जाती हैं. 

आज हम आपको एक ऐसी ही ज़हरीली मछली के बारे में बताएंगे, जिसके विष का तोड़ नहीं है.

मछलियां यूं तो बहुत सी होती हैं लेकिन एक ऐसी भी मछली है, जो दूसरों का भोजन नहीं बनती बल्कि अपने ज़हर से अच्छे-भले लोगों को मौत की नींद सुला सकती है. 

इस मछली का नाम स्टोनफिश है. इसे अपने लुक की वजह से ही ये नाम दिया गया है क्योंकि ये बिल्कुल पत्थर जैसी होती है.

पत्थर जैसी इस मछली को अगर कोई छू भी ले, तो उसकी जान पर बन आती है. 

पत्थर सी नज़र आने की वजह से इसे लोग पहचान नहीं पाते और इसका शिकार बन जाते हैं. 

जैसे ही इसके संपर्क में कोई जीव आता है, इसके शरीर से निकलने वाले ज़हर की वजह से मर जाता है.गलती से इस पर पांव पड़ जाए तो भी मौत पक्की है.

विशेषज्ञों के मुताबिक इस मछली से बचने का एक ही तरीका है कि जल्द से जल्द उस हिस्से को काट दिया जाए, जिसमें ज़हर का संपर्क हुआ है. 

अगर किसी शहर के पीने के पानी में स्टोन फिश का बूंद भर ज़हर मिला दिया जाए, तो पूरा शहर की मौत की नींद सो जाएगा.