क्या आप जानते हैं ओलंपिक गोल्ड मेडल में कितना सोना होता है? यहां जान लीजिए

ओलिंपिक के दौरान सबसे ज्यादा जिक्र पदकों का ही होता है.

कोई मेडल लिस्ट पर नज़र रखता है तो कई लोगों के दिमाग में मेडल को लेकर कई सवाल आते हैं. 

इसमें ज्यादा एक ही सवाल पूछा जाता है और वो आखिर स्वर्ण पदक पूरा सोने का बना होता है?

ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि ओलिंपिक के दौरान मिलने वाले मेडल का वजन कितना होता है और इनमें सोना, चांदी आदि की कितनी मात्रा होती है. 

वैसे तो ओलिंपिक पदक 500 ग्राम के होते हैं, लेकिन टोक्यो ओलिंपिक में सबसे ज्यादा वजन वाले मेडल हैं. 

टोक्यो ओलंपिक्स में स्वर्ण पदक की कीमत लगभग 800 डॉलर थी और उसका वजन तकरीबन 556 ग्राम था. 

वहीं, कांस्य पदक 450 ग्राम का है, जिसे 95% कॉपर और 5 फीसदी जिंक मिलाकार बनाया जाता है. 

इन मेडल को कई चीजों को रिसाइकिल करके बनाया गया है और इसमें करीब 92 फीसदी शुद्ध चांदी है, क्योंकि इसे कांच, एक्सरे प्लेट्स आदि से बनाया गया है.

अगर सोने की बात करें तो ये मेडल पूरी तरह सोने का नहीं होता है. गोल्ड मेडल में सिर्फ सोने की परत होती है, जबकि ये चांदी का बना होता है.