क्या आप जानते हैं भगवान शिव के माता-पिता का नाम?
भगवान शिव ही इकलौते ऐसे देवता हैं जो साकार और निराकार दोनों रूपों में पूजे जाते हैं.
भगवान शिव का एक भरा-पूरा परिवार है. मान्यता है कि शिवलिंग में उनके परिवार का वास है.
अक्सर लोग कहते हैं कि भगवान शिव अजन्मा और स्वयंभू हैं. यानी उनका जन्म नहीं हुआ बल्कि उनका अस्तित्व अनादि काल से है.
परंतु, पुराणों में ऐसा उल्लेख मिलता है कि भगवान शिव से माता-पिता हैं.
श्रीमद्भागवत महापुराण के अनुसार, शिवजी अजन्में नहीं है, बल्कि उनके माता-पिता हैं.
श्रीमद्भागवत महापुराण के मुताबिक, एक बार नारद जी ने अपने पिता ब्रह्मा से उनके, शिवजी, भगवान विष्णु और माता-पिता के बारे में पूछा.
नारद जी ने अपने पिता से पूछा कि इस सृष्टि का निर्माण किसने किया और भगवान शिव, भगवान विष्णु और आपके माता पिता कौन हैं.
नारद जी के सवाल का जवाब देते हुए ब्रह्मा जी बोले- श्रीदुर्गा देवी और पिता सदाशिव से ही तीनों देव यानी ब्रह्मा, विष्णु और शिव की उत्पत्ति हुई है.
बह्मा जी ने नारद जी को बताया कि प्रकृति स्वरूपा देवी दुर्गा ही उनकी माता हैं और उनके पिता काल ब्रह्मा यानी काल सदाशिव उनके पिता हैं.